कालिकापुर.पोटका के विधायक संजीव सरदार की पहल पर पोटका प्रखंड की ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत सुतामटांड़ी नदी घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना से 2.6 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा, जिसका शिलान्यास रविवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रखंड में ग्वालकाटा पंचायत सबसे सुदूरवर्ती है, जो पहाड़ी की नीचे बसा है. पूर्व में इस क्षेत्र के विकास को कभी ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन पिछले पांच साल से वे ग्वालकाटा पंचायत क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं. यहां पुल बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी. अब पोटका प्रखंड का सीधा संपर्क डुमरिया प्रखंड के साथ हो जायेगा. इससे निश्चित रूप से यहां के हजारों लोग लाभांवित होंगे.
विकास पर रहेगी प्राथमिकता
विधायक ने कहा बच्चे स्कूल, तो लोग पंचायत और प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में आसानी से आगागमन कर सकते हैं. आनेवाले दिनों में भी क्षेत्र के विकास को पूरा ध्यान दिया जायेगा. मौके पर पूर्व जिप सदस्य हिरामनी मुर्मू, पंसस सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, हीतेश भकत, पिंटू भंज, पिनाकी नायक, जुरा हेंब्रोम, शुरू सरदार, रविता मार्डी, उदय सामद, उदय हेंब्रोम, निमाई हेंब्रोम, जगन्नाथ सोरेन, सुनाराम हांसदा, विनोद सरदार आदि उपस्थित थे.
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी : ग्रामीण
इस अवसर पर शिलान्यास करने पहुंचे विधायक संजीव का ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुलिया की मांग वर्षों से की जा रही थी, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया था. विधायक ने चुनाव में वादा किया था, उसे पूरा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है