चाकुलिया. चाकुलिया पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक के समीप शुक्रवार दोपहर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जब एक घर में घुसकर घाटशिला से आये सात-आठ युवकों ने अपने जीजा के साथ जमकर मारपीट की. घर में लगी कांच की खिड़कियों को तोड़ डाला. जीजा मंगलदीप दास को पीटते हुए सड़क तक ले आये. इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों युवकों को उठाकर थाना ले गयी. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात सामने आयी है. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आया कि मंगलदीप दास का ससुराल घाटशिला में है. शुक्रवार सुबह वह अपनी साली को लेकर चाकुलिया पहुंचा था. ससुराल वालों का आरोप है कि मंगल ने साली को चाकुलिया लाने की बात किसी को बतायी नहीं थी. इससे नाराज होकर मंगल का साला सात युवकों के साथ चाकुलिया पहुंच गया. नाराज युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची चाकुलिया पुलिस ने आरोपी रंजन दास, देवांजन दास, मनोरंजन दास, राजा दास एवं अमित दास समय तमाम आरोपियों को पकड़कर थाने ले आयी. मंगलदास की पत्नी पूर्णिमा दास ने भी थाने में आकर आरोपी युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की लिखित शिकायत की. पूर्णिमा ने बताया कि मंगल ने घाटशिला स्थित अपने ससुराल में सबको बता कर ही साली को घर लाया था. उनके भाई और अन्य युवकों ने शराब के नशे में मारपीट की. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. इसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है