–
प्रतिनिधि, घाटशिला
घाटशिला का बुरुडीह डैम लगातार बारिश से ओवर फ्लो हो गया है. करीब 13 साल बाद डैम में इतना पानी भरा है. गुरुवार को पानी ओवर फ्लो होकर बाहर निकलने लगा. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2010-11 के बाद यह पहला मौका है, जब बुरुडीह डैम का जलस्तर इतना बढ़ा है. ओवरफ्लो होते ही ग्रामीण डैम में पहुंच कर मछली पकड़ने में जुट गये. सूचना पाकर लघु सिंचाई प्रमंडल संख्या-10 के विभागीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. कनीय अभियंता राजकुमार व विभागीय कर्मियों की टीम के साथ डैम की स्थिति का जायजा लिया. राजकुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में डैम का जलस्तर 48 फीट है, जबकि 15 जून तक यह 25 फीट था. यानी अब तक लगभग 23 फीट पानी की वृद्धि हुई है. बताया कि डैम की क्षमता के अनुसार तीन स्तरों पर पानी संग्रह हो सकता है, अधिकतम 999 हेक्टेयर, मध्यम स्तर पर 666 हेक्टेयर और न्यूनतम 111 हेक्टेयर. फिलहाल जलस्तर अधिकतम सीमा से कम है. डैम से सिंचाई का क्षेत्रफल महत्वपूर्ण है. खरीफ फसल के दौरान लगभग 1730 हेक्टेयर व रबी फसल के दौरान 180 हेक्टेयर में किसान खेती करते हैं. इस बीच ग्रामीणों ने डैम के दायें और बायें स्थित दोनों मुख्य गेट की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि पिछले 10 वर्षों से गेट खराब है, जिसके कारण सिंचाई में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने कई बार गेट की मरम्मत को लेकर प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. गेट मरम्मत को लेकर मैकेनिकल विभाग से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है जल्द मरम्मत कार्य शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है