बहरागोड़ा.फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बहरागोड़ा प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने जून, 2025 में तीन माह का राशन उठाव व वितरण में होने वाली परेशानियों को रखा. बताया गया कि डीलरों को दिसंबर, 2024 से एनएफएसए के तहत नि:शुल्क राशन वितरण का कमीशन बकाया है. दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. प्रखंड में जन वितरण प्रणाली एवं महिला समूह समिति की 110 दुकानें संचालित हैं. अधिकतर दुकानें किराया पर चलती हैं. यहां दो माह के भंडारण की क्षमता है. वर्तमान में विभागीय निर्देश है कि जून 2025 में तीन माह जून, जुलाई व अगस्त का राशन गोदाम से उठाव कर वितरण करना है. यह बहुत मुश्किल है. 1 से 15 तक जून, जुलाई माह और 16 से 30 तक अगस्त का राशन वितरण के लिए कहा जाता है. हालांकि, डीएसडी की समस्या, 2 जी नेटवर्क एवं सर्वर की समस्या रहती है. ऐसे में एक ही माह में तीन माह का राशन लाभुकों के बीच वितरण मुश्किल है. मौके पर अध्यक्ष हिरणमय दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष अंर्तयामी साहू, सचिव बादल कुमार पैड़ा, जोबा रानी प्रधान, रंजीत कुमार शीट, सुकुमल पाल, देवेश दास, मानस राय आदि समेत कई डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है