पटमदा.14 मार्च को एक कार सवान ने डिमना लेक से लौट रहे स्कूटी सवार दो युवकों को सामने से धक्का मार दिया. डिमना घाटी नाला के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद स्कूटी सवार दोनों युवक 20 फीट गहरे नाले में जा गिरे. दोनों युवकों को राहगीर व पेट्रोलिंग कर रही पुलिस जिप से टाटा मेन अस्पताल पहुंचायी, जहां चिकित्सकों ने मानगो निवासी राज चौहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक सह साथी गोपाल का इलाज जारी है. मौके पर पहुंची बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कार व स्कूटी को जब्त कर थाना ले आयी. जबकि कार सवार सभी युवक बर्मामाइंस के रहने वाले हैं. जो घटना के बाद कार छोड़कर फरार हो गये. पुलिस उन युवकों की तलाश कर रही है.
अलग-अलग हादसे में आधा दर्जन लोग घायल
टाटा-पटमदा मुख्य सड़क मुख्य सड़क पर झारखंड ग्रामीण बैंक पटमदा शाखा के समीप शुक्रवार व शनिवार की शाम हुई दो अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, 14 मार्च शुक्रवार की शाम बुलेट व बाइक के बीच हुई घटना में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सांसद व विधायक प्रतिनिधि की मदद से पटमदा सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस घटना में बालीगुमा निवासी अनिमेष तिवारी व किशोर कृष्ण श्रीवास्तव, जबकि गेरुआ गांव निवासी निवासी कार्तिक कर्मकार, लाखन सिंह, रमेश कर्मकार घायल हो गये हैं. थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि इस घटना में बुलेट पर सवार अनिमेष तिवारी को सबसे अधिक चोट लगी है और उनका इलाज जारी है. बाकी के सभी लोगों को पैर में चोट लगे हैं.
दो बाइकों में हुई भिड़ंत
वहीं दूसरी घटना शनिवार की शाम झारखंड ग्रामीण बैंक पटमदा शाखा के समीप दो बाइक के बीच हुई. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने एक बाइक पर सवार पटमदा निवासी मनोहर कांसारी को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मनोहर एक बच्चे को पीछे बैठाकर पटमदा बाजार से स्टेट बैंक के समीप स्थित अपनी ससुराल जा रहा थे कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है