गालूडीह.
गालूडीह के फूलझोर गांव से सरोजित मुंडा (42) का शव लापता होने के आठ दिनों बाद ढाई किमी दूर जंगल से शुक्रवार को बरामद हुआ. शव को पत्थर के नीचे दबा दिया गया था. इस मामले में गालूडीह थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के भाई नारायण मुंडा के आवेदन पर गालूडीह थाना में कांड संख्या 20/25 यूएस 103/238 धारा बीएनएस तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. मालूम हो कि झाटीझरना पंचायत के फूलझोर गांव से करीब ढाई किमी दूर पहाड़ी नाला के पास शुक्रवार को सरोजित मुंडा की लाश बरामद हुई थी. ग्रामीण बकरी चराने जंगल की ओर गये थे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ी. सूचना पर गालूडीह थाना के एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्या और अजय बागे दलबल व खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचे थे. वहीं, शनिवार शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. इस घटना से फूलझोर गांव के ग्रामीण भयभीत हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है