21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : पांच साल से बंद मऊभंडार कारखाना चालू करे केंद्र : अंबुज ठाकुर

मऊभंडार. एटक-आइसीसी वर्कर्स यूनियन का वार्षिक सम्मेलन, आंदोलन की बनी रणनीति बनी

घाटशिला. मऊभंडार स्पोट् र्स क्लब मैदान में एटक और आइसीसी वर्कर्स यूनियन का रविवार शाम में तीन साल बाद वार्षिक सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता बीएन सिंहदेव ने की. मुख्य अतिथि एटक के पर्यवेक्षक एवं राज्य सचिव अंबुज ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीतियों पर काम कर रही है. सरकार मजदूरों को अधिकार देने की बजाय कल-कारखानों और फैक्ट्रियों को पूंजीपतियों को सौंप रही है. मऊभंडार स्थित एचसीएल/आइसीसी कंपनी पिछले पांच वर्षों से बंद है. इसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मजदूरों को लेकर चर्चा तो होती है, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. सम्मेलन में मजदूरों के हक में आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. इसमें आइसीसी कारखाने के पुनरुद्धार और पुनः संचालन के प्रयास, बंद खदानों को जल्द खुलवाने की मांग, मजदूरों के लिए बोनस के एवज में नई स्कीम लाकर अधिकतम लाभ दिलाने की पहल, ठेका मजदूरों के वेतन में बढ़ोत्तरी और अन्य सुविधाएं दिलाने के प्रयास, मऊभंडार टाउनशिप की सड़कों और आवासों के मरम्मतीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी.

बंद खदानें चालू होंगी, तो अयस्क की कमी नहीं होगी : बीएन सिंहदेव

मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने कहा कि केंदाडीह, सुरदा, चापड़ी समेत कई खदानों को खोलने की राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है. सुरदा से 3,027 टन अयस्क से 50 करोड़ रुपये मुनाफा होने की संभावना है. अगर केंदाडीह, राखा और सिदेश्वर चापड़ी की खदानें चालू होती हैं, तो अयस्क की कोई कमी नहीं होगी. एचसीएल को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को ठोस पहल करनी होगी.

आइसीसी कारखाना को चालू करने के लिए सड़क से संसद तक होगा आंदोलन : ओम प्रकाश सिंह

यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि एचसीएल/आईसीसी कंपनी को फिर से चालू करने के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन किया जायेगा. पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भुनेश्वर तिवारी ने कहा कि चाहे परिणाम कुछ भी हो, एचसीएल को फिर से चालू कराने की हरसंभव कोशिश की जायेगी. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. सम्मेलन का संचालन जयंत उपाध्याय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनके राय ने किया. इस अवसर पर कोल्हान कार्यकारी अध्यक्ष हीरा राय, कोल्हान के उपाध्यक्ष निगमा नंद पाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भुनेश्वर तिवारी, यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, प्रकाश शर्मा, सपन जेना, डॉ विमलेश ठाकुर, शशिभूषण चौधरी, कासु हांसदा, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel