चाकुलिया. चाकुलिया स्थित विधायक कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के सदस्यों ने विधायक समीर मोहंती से मुलाकात की. हाल गठित संघ के सदस्यों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. शिक्षकों ने बताया कि प्रखंड में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनमें सिर्फ एक शिक्षक हैं. इस कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से बाधित हो रही है. इन स्कूलों में अविलंब एक अतिरिक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की पहल की जाये. शहरी क्षेत्र में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा काफी अधिक है. इसमें सुधार करने की आवश्यकता है. विधायक से अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरलीकरण कराने की मांग की गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष सूरत महापात्र, रामकृष्ण घोष, अद्यनाथ उरिंदा, रामकृष्ण रजक, देवव्रत घोष, अर्जुन बेसरा, दिनेश महतो, लालटु प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है