बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा में भारत फाइनांस कंपनी की ग्रुप संख्या 193 व 240 की 80 महिलाओं से लाखों की ठगी का मामला आया है. शनिवार को महिलाएं थाना पहुंचीं. भारत फाइनांस कंपनी के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया है कि 80 महिलाओं के अंगूठे का निशान लेकर खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया. इसकी भनक किसी को नहीं लगी. कंपनी के कर्मचारियों ने किस्त की राशि मांगी, तब जाकर पता चला. आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसी घटनाएं होती हैं. कर्मचारी ने हर घर में जाकर मशीन में अंगूठे का निशान लिया. महिलाओं ने मांग की है कि इसपर उचित जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जाये, ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके. आवेदन पर सीमा पाल, चाइना पाल, रूपाली दलाई, लीजा पात्र, सावित्री दलाई आदि महिलाओं के हस्ताक्षर हैं. इधर, भारत फाइनेंस के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया, पर किसी से बात नहीं हो पायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है