25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : विद्यार्थियों ने कागज पर उकेरी कल्पना, पुरस्कृत

जादूगोड़ा : जेवियर पब्लिक स्कूल में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन

जादूगोड़ा. जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस को उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केजी के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक कविता पाठ से हुई. इससे समस्त उपस्थित जनों का मन मोह लिया. इसके बाद कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों की कल्पनाशीलता और रंगों की समझ स्पष्ट झलक रही थी. कक्षा 3 और 4 के छात्र-छात्राओं ने अपनी दिलचस्प कहानियों के माध्यम से मंच को जीवंत किया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कक्षा 5 और 6 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मेरा कौशल, मेरी शक्ति विषय पर बनाया गया पोस्टर रहा. प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा हिमांशी भगत और प्रिया लामा ने अपने प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण ने सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मेरा कौशल मेरी शक्ति व युवा वर्ग की भूमिका और बेहतर भारत का निर्माण जैसे ज्वलंत विषयों पर अपनी लेखनी से गहरी छाप छोड़ी.

वाद-विवाद प्रतियोगिता में 11वीं का ध्रुव भगत अव्वल

कार्यक्रम में 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया गया. विषय था अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए, जिसमें छात्रों ने तार्किक, तथ्यपरक और प्रभावशाली तर्कों से वातावरण को गंभीरता और जिज्ञासा से भर दिया. प्रतियोगिता के विजेता कक्षा 11वीं के छात्र ध्रुव कुमार भगत रहे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने छात्रों को उनके कौशल को पहचानने और निखारने के लिए प्रेरित किया. सभी शिक्षकों का सहयोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel