चाकुलिया.
लोधाशोली उउवि में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष भवेश गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन अंजन भोल ने किया. विद्यार्थियों के शत प्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा हुई. प्रधानाचार्य बीएस नायक ने बताया कि बेहतर रिजल्ट के लिए उपस्थिति बढ़ाना जरूरी है. बैठक में नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह पर रोकथाम और पॉक्सो एक्ट कानून पर चर्चा हुई. सभी बच्चों को किताब उपलब्ध करायी गयी. विद्यालय विकास कोष के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी. मौके पर विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, राईमोनी टुडू, सीतामनी टुडू, संदीप बेरा, अरुण कुमार महतो, राजीव मल्लिक, जानती मुर्मू, अभिभावक पांडव चरण मुर्मू, चैतन मुर्मू, साधन गोप, बसुमति गोप, राजाराम गोप, दिनेश गोप आदि उपस्थित थे.बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें अभिभावक
चाकुलिया. कुचियाशोली पंचायत के पीएमश्री उवि बालीबांध में गुरुवार को शिक्षकों के साथ अभिभावकों की बैठक हुई. अभिभावकों से बच्चों के विकास से संबंधित चर्चा की गयी. प्रधानाचार्य शशि शर्मा ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें.बच्चों को बाइक और मोबाइल न दें
चाकुलिया. मनोहर लाल प्लस टू उवि चाकुलिया में गुरुवार को शिक्षकों के साथ अभिभावकों की बैठक हुई. अभिभावकों को विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने की जानकारी दी. प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र महतो ने विद्यार्थियों को मोबाइल और मोटरसाइकिल का उपयोग नहीं करने व जरूरत पड़ने पर सीमित उपयोग करने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है