चाकुलिया.
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन झारखंड के गांवों में समर कैंप आयोजित कर रहा है. चाकुलिया के रेंगड़पहाड़ी विद्यालय में विधायक समीर मोहंती ने मंगलवार को समर कैंप का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि संस्था बच्चों की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन कर रही है.विधायक को गांव के बच्चों ने गुलदस्ता भेंट किया. विशिष्ट अतिथि प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि समर कैंप से गांव के बच्चों को फायदा मिलेगा.पढ़ाई की क्षमता विकसित करना उद्देश्य
फाउंडेशन की ओर से संतोष कुमार, राकेश सिंह एवं ज्योति कुमारी मौजूद थे. सदस्यों ने बताया कि सर्वे में यह बात सामने आयी है कि झारखंड के स्कूलों के पांचवीं और छठी कक्षा के बच्चे दूसरी और तीसरी कक्षा की हिंदी किताब को धारा प्रवाह के साथ नहीं पढ़ पाते हैं. बच्चों में पढ़ाई की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम को धरातल पर लाया गया है. मौके पर शिक्षक वैद्यनाथ माहली, ग्राम प्रधान हरेन माहली, प्रवीर माहली, शत्रुघ्न माहली, रवींद्र माहाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है