चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के माकड़ी निवासी सीआइएसएफ के जवान गोरा चांद हांसदा का निधन हो गया. गुरुवार को माकड़ी गांव में परिजनों ने गोरा चांद का अंतिम संस्कार किया. गोरा चांद के निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2009 में गोरा चांद को सीआइएसएफ की नौकरी मिली थी. फिलहाल वे बोकारो स्थित चंद्रपुरा में पदस्थापित थे. 18 मार्च को अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया. स्थानीय डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही गोरा चांद ने दम तोड़ दिया. गोरा चांद को तीन बेटियां और एक बेटा हैं.
धालभूमगढ़ में वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, एनएच-18 पर मानिकाबेड़ा के पास हुई दुर्घटना
धालभूमगढ़ थाना के मानिकाबेड़ा के पास एनएच-18 पर वाहन की चपेट में आने से गुरुवार को दोलकी गांव निवासी शेख जमशेद अली (65) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव को पहचानना मुश्किल था. परिजनों ने काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान शेख जमशेद अली के रूप में की. मृतक के पुत्र मो खालिद ने बताया कि सुबह नमाज पढ़ने के बाद वह नित्य की भांति अपने काम से मानिकाबेड़ा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में किसी वाहन की चपेट में आ गये. सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तब तक काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीण इस घटना में दोषी वाहन चालक को पकड़ने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र ने कहा कि मुआवजा के लिए सीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है