घाटशिला.
घाटशिला शहर की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 3.41 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. दो माह पहले शिलान्यास हो गया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. अब बरसात शुरू होने वाली है, ऐसे में लोग चिंतित हैं कि सड़क कब बनेगी? दूसरी ओर शहर की बड़ी आबादी मुख्य सड़क की जर्जरता व गड्ढों से परेशान हैं. इसी मुख्य सड़क से स्टेशन, थाना, कॉलेज जाने के रास्ता है. हजारों लोग हर दिन सफर करते हैं. सड़क के गड्ढों में पानी भरने से बाइक, टेंपो, कार वाले काफी परेशान हैं.बारिश होने पर गोपालपुर में तालाब बन जाती है सड़क
लोगों का कहना है कि बारिश होने पर खासकर गोपालपुर के पास सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. लोगों को उम्मीद थी कि बरसात से पहले सड़क बन जायेगी. हालांकि क्यों नहीं बनी, यह बताने वाला कोई नहीं है. आम जनता परेशान है. अब बरसात में कैसे सड़क बनेगी. शिलान्यास हुआ था, तो उम्मीद बंधी थी. समय बीतने के साथ लोग नाउम्मीद हो गये हैं.
धूप में धूल व बारिश में कीचड़ से बेहाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपालपुर में सड़क सबसे ज्यादा बदहाल है. धूप होने पर धूल उड़ती है. वहीं, बारिश होने से कीचड़ भर जाती है. इससे लोग और दुकानदार परेशान हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि बरसात के पहले सड़क बननी चाहिए. दुकानदारों ने कहा कि गोपालपुर में बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से रोज दुर्घटना हो रही है. बारिश में गड्ढा नहीं दिखने से और आवागमन में परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है