घाटशिला. मऊभंडार आइसीसी हाई स्कूल के 1992 बैच के छात्र-छात्राओं का री-यूनियन सह गुरु सम्मान समारोह रविवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ. मौके पर 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र, उपहार व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ढोल-नगाड़ों की गूंज से हुई. पूर्व छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर शिक्षकों का फूलों की वर्षा से स्वागत किया. स्कूल प्रार्थना और स्वागत गीत से पुराने दिनों को याद किया. स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक शिवाजी सिंह ने कहा कि इतने वर्षों बाद भी बच्चों का स्नेह देखना अद्भुत है. अस्वस्थता के बावजूद मैं सिर्फ इसी प्रेम के कारण उपस्थित हुआ हूं. दुख है कि शिक्षा का यह मंदिर अब बंद हो गया है. आशा है कि एक दिन फिर बच्चे पठन-पाठन करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. राष्ट्रगान व स्कूल को पुनः चालू कराने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. मौके पर शिवाजी सिंह, सुभाष चंद्र ठाकुर, मोहन सिंह, गोपाल चंद्र प्रधान, गिरी जी, हर्षनाथ राम, जगत नारायण सिंह, मो. नइमुद्दीन, मो. इमामुद्दीन, महेंद्र मोहन महतो, मधुसूदन गोप, सत्येन कुमार भूई, विश्वनाथ बेरा, कृष्ण मुरारी भगत, भरत सिंह, पंचानन पाल, सुरेश सिंह चौहान, शिला चौधरी, इंदू देवी, निर्मला बाजराय, संगीता चक्रवर्ती, मालती देवी को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर एनके शर्मा, रंजीत शर्मा, राकेश दूबे, संजय अग्रवाल, संजीव रंजन, समीर राय, अजय चौधरी, पंकज सावा, संगीता ठाकुर, अनीता राय, पम्मी सिंह, हिना दास, शीबा नायर, अलीशा खान, सुनीता डेजी, निर्मला बानरा, सलमा बेगम, शीला कुमारी, यास्मीन, रेहाना, बिना, सुनीता, कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है