पोटका. पोटका में लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं अत्यधिक बारिश से कृषि-कार्य भी बाधित है. क्षेत्र में मिट्टी के घरों का धंसना लगातार जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पोटका में भारी बारिश से बुधवार को 12 घर ध्वस्त हो गये. इसकी सूचना मिलते ही विधायक संजीव सरदार ने झामुमो कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों तक भेजकर स्थिति की जानकारी ली. वहीं अंचलाधिकारी पोटका ने प्रभावित परिवार के बीच तिरपाल का वितरण किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि कलिकापुर पंचायत के मातकोमडीह निवासी नरेंद्र नामाता, विजय पत्रों, जुड़ी के करमू सरदार, कालापत्थर की आरती भकत, बड़ाभुमरी की रेणुका बागती के घर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं अंचल कार्यालय से मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान सचिन भुवनेश्वर सरदार, हितेश भकत उपस्थित थे. इधर, सीओ निकिता बाला ने कहा कि घर ध्वस्त होने में पिछली गांव की नुनीबाला सरदार, प्रभाषिनी सरदार, दुखनी सरदार, बनबिहारी सरदार, बड़ाभुमरी की रेणुका भगत समेत हल्दीपोखर में दो प्रभावित परिवार शामिल हैं. उन्हें तिरपाल उपलब्ध कराया गया.वहीं दिहाड़ी मजदूर भी काम पर नहीं जा पा रहे हैं. विदित हो कि पिछले एक माह से क्षेत्र में बारिश हो रही है. बारिश से अबतक पोटका में 300 से अधिक मिट्टी के घर धंस गये हैं. प्रखंड में घर धंसने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घर धंसने से लोगों को भारी क्षति हो रही है. प्रखंड के सभी पंचायत को अलर्ट करते हुए पंचायत भवन को खोल दिया गया है. इससे लोग आपातस्थिति में पंचायत भवन में शरण ले सकें. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घट गयी है. वहीं दिहाड़ी मजदूर काम पर नहीं निकल पा रहे हैं. अत्यधिक बारिश के कारण कृषि कार्य भी पूरी तरह से ठप है. एकाएक बारिश के लगातार जारी रहने से रोपनी के लिए ठीक से चारा भी तैयार नहीं कर पाये हैं.
अत्याधिक बारिश से खेती कार्य बाधित : श्यामचरण सरदार
तेंतला पंचायत के तुड़ी के ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार ने कहा कि भारी बारिश और खेतों में जरूरत से ज्यादा पानी भर जाने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. पहली बारी एका-एक और लगातार बारिश होने से लोग धान बीज का छिड़काव खेतों में नहीं कर पाये हैं. रोपनी के लिए चारा भी तैयार नहीं हुआ है. खेतों में पानी भरा है, इस स्थिति में काम नहीं हो रहा है.बारिश से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घटी : कमलेश मिश्र
हाता स्थित तारा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि बारिश से स्कूल भी प्रभावित है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो गयी है. जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिया जा रहा है, उसका पालन विद्यालय द्वारा किया जा रहा है.घर गिरने की स्थिति में हो तो वहां नहीं रहें : सीओ
पोटका के अंचलाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि लगातार बारिश से कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. अबतक घर गिरने या क्षतिग्रस्त होने के कुल 235 आवेदन अंचल कार्यालय में आये हैं, लेकिन गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रभावितों को तत्काल तिरपाल दिया जा रहा है. वहीं मुआवजा के लिए कागजी प्रक्रिया को पूर्ण कर जिला मुख्यालय में भेजने का कार्य चल रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि है कि जिनका भी घर क्षतिग्रस्त है और गिरने की स्थिति में है, वह उन घरों में न रहें. सपरिवार नजदीक के पंचायत भवन या विद्यालयों में शरण लें, ताकि घर गिरने से जानमाल की क्षति ना हो.
न्यू कदमडीह में भारी बारिश से मकान ढहा, बाल-बाल बचा परिवार
ब्यांगबिल पंचायत के न्यू कदमडीह टोला में बारिश से बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के चलते सुबह करीब 9 बजे मोतीलाल महतो के घर की दीवार ढह गयी. गनीमत है कि हादसे के समय घर में मौजूद पूरा परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया और बड़ा हादसा टल गया. मोतीलाल महतो ने बताया कि जब दीवार गिरने की आवाज आयी, तो वे, पत्नी रीना महतो और बच्चे प्रदीप महतो, समीर महतो और रोहित महतो तुरंत घर से बाहर भागे. हादसे में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया. अब यह परिवार प्लास्टिक शीट के नीचे रहने को विवश है. परिजनों ने प्रशासन से मदद की अपील की है ताकि उनके रहने और भोजन की उचित व्यवस्था हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है