पोटका. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हाता की बैठक काली मंदिर प्रांगण में मनोज राम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष मनोज राम ने विगत वर्ष के पूजा आयोजन का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसके उपरांत इस वर्ष पूजा के आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्यों की राय ली गयी. यहां अध्यक्ष मनोज राम और सचिव सुब्रत कुमार दे ने बताया कि हाता दुर्गा पुल मैदान में इस वर्ष मां दुर्गा मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन इस वर्ष मंदिर में पूजा हो पाना संभव नही, जिसे लेकर इस वर्ष पूजा पंडाल में मां की स्थापना की जाएगी. कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों के राय के अनुसार इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य पूजा पंडाल व आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही महाअष्टमी व महानवमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और प्रसाद वितरण भक्तो के बीच किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है