चाकुलिया. वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का बनाने की फैक्ट्री लगाने को लेकर मंगलवार को चाकुलिया के चातराडोवा गांव में ग्राम प्रधान खगेन्द्र नाथ नायक की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि फैक्ट्री लगाने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन कम होगा. ग्रामीणों ने चिंता जतायी कि गांव में शिक्षित लोग नहीं हैं. ज्यादातर लोग मेहनत मजदूरी करते हैं. ऐसे लोगों को नौकरी मिलेगी या नहीं? ग्रामीणों ने कहा कि बैठक में कंपनी के लोग रहते, तो चर्चा की जाती. सोनाहातू पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने कहा कि बैठक में कंपनी के लोगों को बुलाया जाये, तभी मिल बैठकर तय करेंगे कि रोजगार के लिए कंपनी की व्यवस्था क्या है. सभी ने कहा फैक्ट्री लगाने के लिए हम-सब सहमत हैं. रोजगार व पलायन कम होगा. निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में कंपनी के लोगों को बुलाया जायेगा. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जायेगा. बैठक का सहयोग कर रहे पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग से कंपनी को अवगत कराया जायेगा. कंपनी अपना निर्णय लेगी. ग्रामीणों का विचार अच्छा है. मुखिया समेत सभी लोगों ने फैक्ट्री लगाने के लिए सहमति दी है. ग्राम प्रधान खगेन्द्र नाथ नायक ने कहा कि ग्राम सभा सर्वोपरी है. ग्राम सभा की निर्णय पर फैक्ट्री स्थापित होगी. कंपनी प्रतिनिधि के मौजूद नहीं रहने के कारण बैठक को स्थगित किया गया. बैठक में उपमुखिया सरस्वती मुर्मू, पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के सचिव मुनीन्द्र नाथ महतो, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सोरेन, गोप बन्धु मिश्रा, गिरीश चंद्र महतो, भवानी पाल, संतोष महतो, रतन लाल किस्कू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है