पोटका. पोटका प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने की. मौके पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की त्रुटियों का मुद्दा छाया रहा. सम्मान राशि पाने से वंचित महिलाएं लगातार कार्यालयों का चक्कर काट रही हैं. विभिन्न पंचायतों से आयीं महिलाओं ने बीडीओ से शिकायत की है कि हम सभी बार-बार कागजात जमा कर रहे हैं, लेकिन मंईयां योजना की राशि बैंक खाते में नहीं आ रही है. झामुमो के वरिष्ठ नेता विद्यासागर दास ने मांग की है कि सभी पंचायतों में शिविर लगाकर मंईयां योजना की त्रुटियों को दूर किया जाये.
बीडीओ ने जांच के निर्देश दिये
मौके पर भूटका गांव के मिथुन सिंह ने दादा की रैयती जमीन पर सागर सिंह द्वारा अबुआ आवास निर्माण करने की शिकायत की. उन्होंने इसपर रोक लगाने की मांग रखी. बीडीओ ने तापस त्रिपाठी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है