घाटशिला.
घाटशिला थाना के पावड़ा स्थित पुराने पेट्रोल पंप के समीप रविवार को एनएच- 18 फोरलेन पर जमशेदपुर से यूरिया लेकर चेन्नई जा रहे एक कंटेनर (एचआर-55 एआर-3298) में अचानक आग लग गयी. कंटेनर के चालक गोरा चंद्र की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टल गयी. चालक ने बताया कि कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. चालक ने आग बुझाने में स्थानीय लोगों का सहयोग लिया. उन्होंने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. चालक से मामले की जानकारी ली. चालक ने बताया कि कंटेनर में लगभग 200 बाल्टी यूरिया लोड है. यदि यूरिया में आग लग जाती, तो काफी नुकसान हो जाता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है