28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बोड़ाम : दिघी भुला स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे विद्यार्थी

बोड़ाम के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दिघीभुला का पुराना भवन जर्जर

बोड़ाम. बोड़ाम के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दिघीभुला का पुराना भवन जर्जर हो गया है. विद्यालय भवन जर्जर होने से हमेशा दुघर्टना की आशंका बनी रहती है. पुराना भवन इतना जर्जर है कि छत का प्लास्टर समय-समय पर गिरता रहता है. वहीं, बुधवार की दोपहर 2 बजे विद्यालय की छत का प्लास्टर गिर गया. जिस रास्ते से विद्यार्थी आना-जाना कर रह थे, उस रास्ते में भवन का प्लास्टर अचानक गिर गया. हालांकि, इस घटना में छात्र -छात्राएं बाल-बाल बच गये. हादसे के समय छात्र-छात्राएं क्लास में ही पढ़ रहे थे. प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2017-18 में उत्क्रमित प्लस टू स्कूल भवन का निर्माण हुआ था. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा विद्यालय को प्लस टू का दर्जा तो दिया गया, पर स्कूल को प्लस टू भवन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अभी विद्यालय में वर्ग 9 से 12वीं तक 819 छात्र- छात्राएं पढ़ते हैं. प्लस टू का अपना कोई भवन उपलब्ध नहीं होने से बैठने में काफी दिक्कत हो रही है. विद्यालय की 10वीं की छात्रा मोनिका महतो ने कहा कि एक बेंच पर 5 से 6 छात्र-छात्राएं बैठ कर पढ़ते हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. मालूम हो कि वर्ष 2017-18 में पूर्वी सिंहभूम में 9 विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिला था. इसमें से दिघीभुला को छोड़ कर सभी विद्यालय में प्लस टू भवन का निर्माण हो चुका है. विद्यालय में इंटर के तीनों संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई शुरू चुकी है.

नौ दिनों से खुले हैं डिमना डैम के गेट

लगातार हो रही बारिश से दलमा के पुराने से पुराने झरना व पहाड़ी नदी-नाला उफान पर हैं. पहाड़ी नदी, नाला व झरना का पानी सीधे डिमना लेक में जा रहा है. दलमा पहाड़ का पानी डिमना लेक में जाने से पिछले 9 दिनों से लेक का फाटक लगातार खुला हुआ है. डिमना की तराई क्षेत्र से ज्यादातर पानी आने से डिमना लेक का कभी एक तो कभी दो गेट खुले रह रहे हैं. पहाड़ी नालों का पानी गेरूआ नाला, मानगो खड़िया बस्ती होते सीधे सुवर्णरेखा नदी में मिलती है. मालूम हो कि लगातार बारिश से दलमा के तराई क्षेत्रों से हलुदबनी नाला, बोटा नाला, पगदा नाला, भुइयांसीनान नाला, लायलम नाला, नूतनडीह नाला, पुनसा नाला का पानी सीधे दलमा क्षेत्र से उतरता है. बोड़ाम की पूर्व प्रमुख मेनका किस्कू ने बताया कि पिछले 20 वर्षों के बाद इलाके में इस तरह की बारिश हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel