Crime News | हल्दीपोखर, संजय सरदार: पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के पोड़ाडीहा पंचायत अंतर्गत चांपी में कल रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. जबकि दो युवती गंभीर रूप से घायल है. मृतका की पहचान 65 वर्षीय निराशी सरदार के रूप में हुई है. घायलों में गुलाबी सरदार और संध्या सरदार शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. हत्या किसने की और किस वजह से की है, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सुबह हुई घटना की जानकारी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांपी निवासी निराशी सरदार अपनी बेटी गुलाबी सरदार और नतनी संध्या सरदार के साथ कल रात घर में सोयी थी. सुबह जब कोई नहीं जागा, तो संध्या सरदार के पिता राजीन सरदार, जो चांपी के ही निवासी है. अपनी पुत्री को जगाने पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा बंद है, जिसके बाद बाद वह खिड़की के सहारे घर के अंदर घुसे. घर घुसते ही उन्होंने देखा कि गुलाबी सरदार और संध्या सरदार घायल अवस्था में बेहोश पड़े हैं, जबकि निराशी सरदार की मृत्यु हो गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
राजीन सरदार ने तत्काल गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गयी. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाया गया. मृत महिला निराशी सरदार के शव को पुलिस ने जब्त कर लिया. कोवाली थाना पुलिस के पहुंचने के बाद डीएसपी संदीप भगत भी पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन फिलहाल किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना घटी है, जांच चल रही है. इस दौरान कोवाली थाना के एसआई एम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

हमलावरों ने सभी के चेहरे पर किया गया हमला
अज्ञात हमलावरों ने तीनों के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला किया है, जिससे निराशी की मृत्य हो गयी, जबकि गुलाबी सरदार और संध्या सरदार के चेहरे पर गंभीर चोट आई है. आशंका जतायी जा रही है कि हमलावर खिड़की के सहारे ही घर के अंदर घुसे थे. इस दौरान हमलावरों ने बड़ी चालाकी से घर के बाहर और अंदर के सभी बल्ब को खोल दिया था. घटनास्थल पर काफी खून बहा हुआ है. साथ ही दीवारों में भी खून के छींटे लगे हैं.

मार्च में हुआ था निराशी के पति का निधन
3 माह पूर्व ही मार्च में निराशी सरदार के पति का निधन हुआ था, जिसके बाद से निराशी सरदार अपनी पुत्री गुलाबी सरदार के साथ घर में रहती थी. उनकी बड़ी पुत्री की शादी चांपी गांव में ही हुई है. इसी कारण उनकी पुत्री संध्या सरदार भी अपने नानी के पास ही सोने के लिये आती थी. निराशी सरदार की मंझली पुत्री जमशेदपुर में रहकर काम करती है, जो अविवाहित है.