घाटशिला. गम्हरिया के मोहनपुर में बीते दिनों अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हुए अर्का जैन यूनिवर्सिटी के बीबीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र आदर्श शर्मा (21) की भी बुधवार रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दुर्घटना में उसके साथी रोहन महतो की मंगलवार को ही मौत हो गयी थी. गुरुवार को आदर्श शर्मा का शव घाटशिला स्थित उनके आवास लाया गया. जहां परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंतिम दर्शन के लिए जिप सदस्य कर्ण सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, सुनील जैन, आनंद अग्रवाल, फकील चंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूलों के शिक्षक और सहपाठी पहुंचे. सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. अमाईनगर घाट में अंतिम संस्कार किया गया, जहां भाई अमित शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है