घाटशिला. घाटशिला की कालचिती पंचायत के केंदडांगा टोला निवासी किसान हरिहर महतो साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने उनके खाते से कुल 59,981 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित किसान ने बताया कि बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया. उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत उनके पिता घासीराम महतो के नाम पर 12 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं. लेकिन तकनीकी कारणों से पैसे खाते में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. विश्वास दिलाने के लिए ठग ने व्हाट्सएप पर पंजीकरण से संबंधित विवरण भी भेजा और दूसरे खाते की मांग की. फिर फोन पे एक लिंक भेजा और उसे खोलने को कहा. लिंक में क्लिक कर पिन नंबर टाइप करते ही तीन बार में करीब 60 हजार रुपये खाते से निकल गये. हरिहर महतो ने बताया कि उन्होंने यह पैसा धान बेचकर बैंक में जमा किया था, लेकिन कुछ ही पल में उनकी पूरी कमायी ठगों ने पलक झपकते ही उड़ा ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है