धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत स्थित महिषाधारा के डाही टोला का ट्रांसफॉर्मर लगभग एक सप्ताह से खराब है. ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के समक्ष खड़े होकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में मुखिया के माध्यम से विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है. 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर वज्रपात के बाद जल गया. इसके कारण 15 परिवारों के डाही टोला में अंधेरा छाया हुआ है. जंगल के निकट होने के कारण रात में जंगली जानवरों व हाथी का डर रहता है.
ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश
बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को फोन चार्ज करने में परेशानी होती है. बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये. मौके पर लपसो मुर्मू, ठाकुर माण्डी, मंगल टुडू, रतन माण्डी, सुराई मुर्मू, जयराम माण्डी, श्याम मुर्मू, सुनाराम मुर्मू, जादब टुडू, मानसिंह माण्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है