22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट से बदलेगी महिलाओं की तकदीर: उपायुक्त

ुमरिया के स्मार्ट विलेज का डीसी ने किया निरीक्षण, गठित समिति को सौंपा जायेगा जिम्मा

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के कांटशोला गांव में गुरुवार को उपायुक्त ने स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. यह प्रोजेक्ट कला मंदिर संस्था द्वारा संचालित किया गया है और अब इसे पूरी तरह से पूर्ण कर लिया गया है. आगे इसका संचालन एक गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा. इस परियोजना का उद्देश्य गांव की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस और महिला समूहों के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और परियोजना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कला मंदिर के समन्वयक से प्रोजेक्ट की गतिविधियों और परिणामों के संबंध में कई सवाल पूछे. उपायुक्त ने कहा कि मशीनें लगाना और शेड बनाना मात्र पर्याप्त नहीं है, असल बात यह है कि इससे किस हद तक लाभ मिल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि “यहां से महिलाओं की आय कितनी हो रही है? उत्पादन कितना है और बाजार कहां है? मुर्गी पालन और बकरी पालन से कितनी आमदनी हो रही है.

इतना कमाएं कि मंईयां योजना की जरूरत न पड़े :

महिलाओं को प्रेरित करते हुए उपायुक्त ने कहा, “आपका लक्ष्य बड़ा होना चाहिए और प्रयास वृहत स्तर पर होना चाहिए, ताकि आपके उत्पाद अन्य राज्यों तक भी पहुंचें. आप इतनी आमदनी करें कि मंईयां योजना की राशि आपको छोटी लगने लगे और उसकी जरूरत न पड़े. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और लगन से कार्य करेंगे, तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तेल निकालने और आटा पीसने वाली मशीनों का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि डुमरिया क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और महिलाएं भी सक्रिय हैं. केवल ठोस योजना बनाकर नियमित प्रयास करना होगा, तभी सफलता मिलेगी.

प्रमुख की मांग पर सीएचसी भवन की जांच को लेकर दिया आश्वासन

प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि भालुकपातड़ा में 10 करोड़ की लागत से बन रहे सीएचसी भवन का निरीक्षण किया जाए, जिसमें निर्माण के साथ ही दीवारों में दरारें आ गयी हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि वे अलग से समय निकालकर निरीक्षण करेंगे और अगर निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गयी, तो संबंधित संवेदक पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा, पंसस रेणुवाला महापात्र, बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू, कला मंदिर के प्रखंड समन्वयक विश्वरूप चटर्जी, बीपीओ मंजू रानी सहित कई महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel