डुमरिया.
पूवी॔ सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सोमवार को दलबल के साथ डुमरिया प्रखंड के सुदूर क्षेत्र पहाड़ों की गोद में बसे लखाइडीह गांव पहुंचे. उनके साथ समेकित अनुसूचित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी पहुंचे. यहां ग्राम प्रधान कान्हू राम टुडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ उपायुक्त का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर मांग व समस्याएं सुनीं. ग्रामीण इस तरह उपायुक्त की आत्मीयता को देखकर गदगद हो गये. ग्रामीणों ने पढ़ाई (शिक्षा), कमाई (रोजगार), दवाई (इलाज), सड़क, पानी से संबंधित समस्याएं रखीं. डीसी ने सभी को ध्यान से सुना. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान होगा. ग्राम प्रधान ने बताया कि यह नशा मुक्त गांव है. शिक्षा के प्रति हम सभी समर्पित हैं. यहां के सबर भी नशा नहीं करते हैं. यहां दिन को मच्छर नहीं काटता, यहां की जंगल की रक्षा हमलोग करते हैं.डेढ़ साल पहले लगे मोबाइल टावर चालू करवा दें
ग्राम प्रधान कान्हूराम टुडू ने बादलगोड़ा से लखाइडीह तक पुरानी सड़क बनाने की मांग की. पूजा स्थल, जाहेरथान की घेराबंदी व खेल मैदान को पूरा करने तथा डेढ़ साल पहले लगाये गये मोबाइल टावर को चालू करने की मांग की. ग्रामीणों ने नाशपाती की खेती करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने संताली गायक शिमाल से उपायुक्त को मिलवाया.
महिलाओं ने तेल निकालने की मशीन व सिलाई प्रशिक्षण की मांग की
महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए वनोत्पाद से तेल निकालने की मशीन और सिलाई मशीन की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि मशीन तो लग जायेगी, लेकिन तेल निकालकर आप लोग बेचोगे कहां? बाजार और कच्चा माल भी जरूरी है. नहीं तो मशीन यूं ही पड़ी रहेगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाय पालन के लिए खाते में कुछ रुपये भेजे गये हैं. हमसे 80 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा जा है. ऐसे स्थिति में हमलोग गाय नहीं लेंगे. हमारे बैंक खाते को फ्रीज भी कर दिया गया है.नवनिर्मित छात्रावास व धुमकूड़िया भवन का निरीक्षण किया
उपायुक्त ने लखाइडीह में नवनिर्मित दोनों छात्रावास और अर्द्धनिर्मित धूमकुड़िया भवन का निरीक्षण किया. आइटीडीए के परियोजना निदेशक ने कहा कि छात्रावास 10 दिनों के अंदर हैंडओवर कर दिया जायेगा. बादलगोड़ा से लखाइडीह तक सड़क मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है जल्द पारित हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है