डुमरिया.
डुमरिया थाना क्षेत्र के ऊपर बांकीशोल गांव के पास के डुंगरी में एक पेड़ पर गमछे के सहारे लटकता हुआ एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया. उसके शरीर में कपड़े नहीं थे.अधेड़ की उम्र लगभग 55 वर्ष होगी. लाश के आस-पास कपड़े भी नहीं मिले. अगल-बगल गांव से भी कोई गुमशुदगी की खबर पुलिस को नहीं है. डुमरिया पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. घटना तीन चार दिन पहले की बतायी जा रही है. जंगल- झाड़ होने के कारण किसी की नजर लाश पर नहीं पड़ी थी. आज कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गये थे तो दुर्गंध आने पर सामने जाकर देखा तो लटकता हुआ शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस- प्रशासन को दी. डुमरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में कहीं गंभीर चोट नहीं हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता हैं कि मृत कोई विक्षिप्त हो सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है