– घटनास्थल पर काफी देर तक पड़े रहे घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस
– पुलिस के वाहन से दोनों घायलों को सीएचसी में पहुंचाया गया– फोटो चाकुलिया: मृतक का देखते विधायक समीर मोहंती
चाकुलिया-शीशाखून मार्ग पर जोड़ाम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गालूडीह का युवक नीलू साधन डार की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक शिवम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया लाया गया. यहां डॉ रामनाथ शर्मा ने इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना शनिवार देर शाम की है.
जानकारी के मुताबिक, गालूडीह स्थित पाटमहुलिया के दो युवक नीलू साधन डार और शिवम मंडल बाइक से कनाईश्वर पहाड़ पूजा देखने चाकुलिया पहुंचे थे. पहाड़ पूजा के बाद घर लौटने के दौरान जोड़ाम के समीप अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार नीलू साधन डार और बाइक पर पीछे बैठा शिव मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे. एंबुलेंस नहीं पहुंची. पुलिस के वाहन से दोनों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया. यहां इलाज के उपरांत डॉक्टर ने नीलू को मृत घोषित कर दिया. शिवम को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
सीएचसी को 24 घंटे में एंबुलेंस देने की घोषणाघटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक व घायल का हाल जाना. घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने की स्थिति से अवगत हुए. विधायक समीर मोहंती ने तत्काल विधायक निधि से एक एंबुलेंस देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर विधायक निधि से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक एंबुलेंस दी जायेगी.
दुर्घटना में मुसाबनी का युवक घायल चाकुलिया में कनाईश्वर पहाड़ पूजा देखने पहुंचे मुसाबनी प्रखंड के कासमार निवासी रंजीत बेरा की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में रंजीत बेरा बुरी तरीके से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है