जादूगोड़ा. एचसीएल के राखा कॉपर प्रोजेक्ट के पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों की आमसभा रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में हुई. यहां सर्वसम्मति से “भूतपूर्व कर्मचारी व आश्रित संघर्ष समिति ” का गठन किया गया. यह समिति कंपनी प्रबंधन से पूर्व कर्मचारियों की लंबित मांगों पर वार्ता करेगी. निर्णय हुआ कि आगामी 23 जुलाई को राखा कॉपर मोड़ स्थित कंपनी कार्यालय में एक प्रतिनिधिमंडल मांग पत्र सौंपेगा. इसमें माइंस बंद होने से जिन कर्मचारियों की नौकरी चली गयी, उनके आश्रितों को रोजगार में पहली प्राथमिकता देने की मांग की जायेगी. सभा में स्पष्ट किया गया कि बाहरी मजदूरों से कार्य कराये जाने का विरोध होगा. समिति ने चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन इन मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाता है, तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जायेगी. यहां गठित समिति में अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, उपाध्यक्ष तिलका राम मुर्मू, महासचिव मनोज प्रताप सिंह, सचिव सुनील नायक, कोषाध्यक्ष वी एन शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष अजित कुमार हलदार, विधिक सलाहकार धनंजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी कौशिक कुमार महतो सहित समिति के तापस मल्लिक, मंडो गोप, करुण देव, गोरी मुर्मू, किरण सिंह, लाल मोहन भगत, मुकेश गोप आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है