घाटशिला.
ट्रेनों की लेटलतीफी, यात्री सुविधाओं की बदहाली, समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष मानस दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया. इसमें कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद डीआरएम के नाम छह सूत्री मांग पत्र घाटशिला स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया. कांग्रेसियों ने कहा कि 5 जुलाई को ज्ञापन सौंपने के बावजूद रेलवे ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव तापस चटर्जी ने कहा कि इस्पात, जनशताब्दी और स्टील जैसी ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए 15 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन दो माह बीत गये हालात जस के तस है. वंदे भारत और मालगाडियों को तवज्जो दी जा रही है, लेकिन आम जनता की लोकल ट्रेनें बंद कर दी गयी है. बेरोजगार युवक नौकरी करने जमशेदपुर नहीं जा पा रहे है. यह केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति है और कांग्रेस इसका विरोध करती है. ज्ञापन में बताया कि ट्रेन की विलंब, कोच इंडिकेटर की व्यवस्था, ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय व संस्था की स्थिति को दुरुस्त करने, घोषणाओं में बंगाली भाषा का समावेश खड़गपुर से राखामाइंस तक सभी स्टेशन में हिंदी- अंग्रेजी के साथ बांग्ला भाषा अनिवार्य रूप से करने, प्रकाश व्यवस्था व काउंटर का समय बढ़ाने की मांग की. कहा कि अगर दुर्गा पूजा तक सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी रेल चक्का जाम करेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानस दास, मंडल अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, नरेश महाकुड़, संजय साह, शेख फारूक समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है