मुसाबनी. एचसीएल की केंदाडीह खदान की लीज के नवीकरण में एनओसी के लिए मंगलवार को सोहदा में ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, वरीय एचआर प्रबंधक कमलेश कुमार, माइंस मैनेजर एस संपत कुमार, अर्जुन लोहरा, राजस्व उप निरीक्षक दुर्गा चरण बायपोइ, वन पदाधिकारी रुपेन मुर्मू, मुखिया सुकरमनी हेंब्रम, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष कंदरा मुर्मू, सचिव राजेश मुर्मू, टोला प्रधान सिदो मुर्मू, सुभाष मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
ग्रामसभा में लखन हांसदा, कन्हाई मुर्मू, सुहागी माझी, राजू मरांडी, पानमनी हांसदा, कानू सोरेन, राहुल मुर्मू, भैरव सोरेन आदि ग्रामीणों ने बात रखी. ग्रामीणों ने सुरदा फेस टू को जल्द चालू कर रोजगार देने, पूर्व की तरह सभी मजदूरों को नियमित काम देने, गांव के बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ सीएसआर के तहत विकास कार्य ग्रामसभा की सहमति से करने की मांग की.
एचसीएल प्रबंधन ने कहा कि केंदाडीह माइंस चालू होने पर मजदूरों को रोजगार का अवसर मिलेगा. इसके साथ सुरदा फेस टू चालू करने के प्रयास किया जा रहे हैं. माइंस में सभी मजदूरों को नियमित रूप से रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है