धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ प्रखंड के किसान मित्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस संबंध में किसान मित्रों ने परियोजना निदेशक के नाम प्रभारी कृषि पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. कृषि पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक विक्रम बोदरा ने ज्ञापन लिया. ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड के सभी किसान मित्र प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के निर्देश पर अपनी मांगों को तथा बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किए जाने को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं. जब तक मांगे पूरी नहीं होती और बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. किसान मित्रों के हड़ताल पर चले जाने से कई प्रकार के कृषि कार्य व योजनाएं प्रभावित होगी. मौके पर किसान संघ के अध्यक्ष विक्रम सोरेन, लक्ष्मी महतो, शिवचरण महतो, गोपीनाथ टुडू, धनीराम टुडू, शकील अहमद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है