पटमदा.
विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात कर बोड़ाम व पटमदा की 23 सड़कों के निर्माण को लेकर आवेदन सौंपा. मुख्यमंत्री ने विधायक मंगल कालिंदी की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जनहित में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ग्रामीणों के इच्छा अनुरूप क्षेत्र का विकास हो रहा है. साथ ही सड़क और पुल-पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है