23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला, चाकुलिया समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के एडीआरएम मनीषा गोयल से मुलाकात की.

घाटशिला.

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के एडीआरएम मनीषा गोयल से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्याओं को लेकर 34 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह टीआरयूसीसी सदस्य दिनेश साव मौजूद थे. सांसद ने घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़, गालूडीह समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, लेटलतीफी, यात्री सुविधाओं की कमी और पुल-पुलियों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं पर चिंता जतायी. सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में संचालित अधिकतर ट्रेनें अपने तय समय से काफी विलंब से चल रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं, नौकरी पेशा लोगों और ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. सांसद ने घाटशिला स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है. इसमें गीतांजलि एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, अजमेर वीकली एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और शालीमार गोरखपुर ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग की है.

घाटशिला स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक किया जाये

उन्होंने शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव राखा माइंस स्टेशन, क्रिया योग हावड़ा हटिया एक्सप्रेस चाकुलिया स्टेशन, टाटा गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस घाटशिला तक विस्तार करने की बात कही है. ज्ञात हो कि हावड़ा से पुरुलिया तक सप्ताह में 3 दिन चलने वाली कालीमाटी एक्सप्रेस और झाड़ग्राम से पुरुलिया तक 3 दिन चलने वाली बिरसा मुंडा एक्सप्रेस कोरोना काल के समय से ही बंद कर दी गयी है. उक्त दोनों ट्रेन को चालू करने की मांग की है. सांसद ने सौंपे मांगपत्र में बताया कि घाटशिला स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक किया जाये. वहीं, कानीमहुली रेलवे स्टेशन में आरयूबी का निर्माण, बड़कोला में हॉल्ट निर्माण, स्टेशनों के नाम पूर्व की भांति बंगला भाषा में अंकित करने की मांग की.

घाटशिला में कोरोना काल से बंद ट्रेनों को पुन: चालू किया जाये

घाटशिला से दीघा की कई ट्रेनें सेवा की शुरुआत की जाय, खड़कपुर से टाटा लोकल ट्रेन जिसके खुलने के समय सुबह 9:15 था वह कोरोना काल से बंद है. उस ट्रेन को पुन: शुरू की जाय. हावड़ा-रांची-इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सप्ताह में 3 दिन चलती है उसको प्रतिदिन की जाये. घाटशिला के काशिदा अंडरपास से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाये. घाटशिला रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति काफी धीमी होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel