23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : चाकुलिया के इको डायवर्सिटी पार्क में कॉटेज, हॉल, रिक्रिएशन सेंटर बनाने की मांग

रांची में सीएम से मिले बहरागोड़ा के विधायक समीर, सौंपा ज्ञापन

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के अमलागोड़ा-काकड़ीशोल में निर्माणाधीन इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क में कॉटेज, रिक्रिएशन सेंटर, जलस्रोत व कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण की मांग विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया नगर पंचायत व आसपास का क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल व ओडिशा से सैलानी आते हैं. वन विभाग क्षेत्र में कई कार्य कर रहा है. यहां सैलानी व पर्यटकों के लिए आवासन की सुविधा नहीं है. इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क में कुल 26 कॉटेज व 9 डीलक्स कॉटेज के साथ, रिक्रिएशन सेंटर, जलस्रोत तथा कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण कराया जाये. इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी.

लिपिक और आदेश पाल की हो नियुक्ति

विधायक समीर मोहंती ने झारखंड के कई मवि को उवि में उत्क्रमित करने के निर्णय पर चर्चा की. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया कि विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए कोई नियुक्ति नहीं की गयी है. शिक्षक इन कार्यों में उलझे रहते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई में खलल पड़ती है. विधायक ने सरकार से मांग की है कि कम से कम एक लिपिक और एक आदेशपाल की नियुक्ति विद्यालयों में की जाये, ताकि शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षा पर केंद्रित कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel