मुसाबनी.
पश्चिम बादिया पंचायत स्थित टेटाबादिया गांव के चुपूडेरा टोला के ग्रामीण बिजली का जर्जर खंभा और लटकते तार से भयभीत है. इसे लेकर मोहम्मद गुलाम और असित सिंह सरदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने घाटशिला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बिजली का खंभा और तार बदलने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि टोला में करीब 5 दर्जन परिवार जर्जर खंभा और झूलते तारों के कारण दुर्घटना की आशंका के बीच रह रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में कुवर हांसदा, पालू बास्के, विकास हांसदा, रवि हेंब्रम, बाबूराम सोरेन, रामू हांसदा, विष्णु टुडू, मिथुन पातर आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है