बरसोल. बरसोल के पारुलिया और जयपुरा गांव में पांच दिवसीय गाजन उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. दोपहर में भोक्ताओं ने गांव के तालाब में स्नान किया. पुजारी शिव नारायण महापात्र ने पूजा करायी. गाजे-बाजे के साथ भोक्ता मंदिर तक पहुंचे. भोक्ता शिव तांडव करते हुए जीभ में त्रिशूल घोंपकर व अंगारों पर नंगे पांव चलकर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखायी. युवाओं ने भोक्ताओं को ठंडा पानी पिलाया. महिलाओं ने शंख व घंटी बजाकर भोक्ताओं को उत्साहित किया. मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन प्रस्तुत किया. देर रात को गोरिया भार मंदिर तक लाया गया. गोरिया भार का शुद्ध पानी भक्तों को पिलाया गया. देर रात को ओडिशा के छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है