घाटशिला.
घाटशिला की मऊभंडार ताम्रनगरी शनिवार को महाप्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा पर श्रद्धा, भक्ति और उत्सव के रंग में रंग गयी. मऊभंडार शिव मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंडप में बने पारंपरिक मौसी बाड़ी से प्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर निकले. इस दौरान जय जगन्नाथ के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. मऊभंडार से टुमांगडुंगरी स्थित मां तारिणी मंदिर तक यात्रा निकाली गयी. रथयात्रा के स्वागत में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की. भगवान को प्रसाद अर्पित कर भक्ति भाव से पूजा की. डीजे और बैंड-बाजे व कीर्तन की धुनों पर श्रद्धालु झूमते-नाचते भगवान के संग चलते रहे. भगवान के रथ को खींचने के लिए भक्तों में विशेष उमंग और उल्लास देखा गया. मान्यता है कि रथ खींचने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मऊभंडार-टुमांगडुंगरी सड़क के दोनों ओर श्रद्धालु घंटों खड़े होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करते रहे. रथयात्रा का समापन मऊभंडार शिव मंदिर पहुंचकर हुआ, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की आरती की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. बाहुड़ा यात्रा के दौरान मऊभंडार पुलिस बल ने सतर्कता के साथ विधि-व्यवस्था संभाली. पूजा-अर्चना में मुख्य रूप से पुजारी निरंजन सतपति, मृणाल राय, परमानंद मिश्रा और अजीत घोषाल ने भाग लिया.बड़े भाई व बहन संग मंदिर लौटे महाप्रभु
गालूडीह. गालूडीह प्राचीन शिव मंदिर और दारीसाई नवकुंज मंदिर से वापसी शनिवार को गाजे-बाजे के साथ बहुड़ा रथयात्रा निकाली गयी. रथ पर सवार होकर महाप्रभु जगन्नाथ मौसी बाड़ी से अपने घर लौटे. प्राचीन रंकिणी मंदिर के पुजारी विश्व मोहन चटर्जी ने पूजा की. वहीं, दारीसाई नवकुंज मंदिर परिसर से जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ वापसी रथ यात्रा कीर्तन मंडली के साथ निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. रथयात्रा दारीसाई, नेशनल हाइवे, खड़िया कॉलोनी, पुतरु का भ्रमण कर दारीसाई गांव स्थित मिलनकुंज मंदिर पहुंचा. मौके पर पुजारी संजय मुखर्जी, सुखदेव दास, श्यामा पद दास, निर्मल चंद्र सिंह, मथुर सिंह, अभिषेक दास, आशीष चंद, बिमल दास, सुष्मिता दास, पार्वती दास, पूर्ण चंद्र कर्मकार, शशधर महतो, विष्णु महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है