घाटशिला.
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 15 जून के बाद हो सकता है. सेंटर का रिमॉडलिंग का कार्य पूरा हो चुका है. मशीनें पहुंच चुकी हैं. वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम पहले से स्थापित है. अब उद्घाटन से पहले अंतिम चरण की तैयारियां की जा रही हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, डायलिसिस सेंटर दो बेड का होगा. यहां किडनी से संबंधित गंभीर रोगियों को लाभ मिलेगा. घाटशिला अनुमंडल के मरीजों को जमशेदपुर, रांची या अन्य राज्यों के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी हंस संस्था को दी गयी है. संस्था की ओर से एक चिकित्सक और पांच स्टाफ उपलब्ध कराया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एक डॉक्टर और चार स्टाफ की तत्काल नियुक्ति कर दी गयी है. जल्द डायलिसिस यूनिट में मशीनों का इंस्टालेशन शुरू हो जायेगा. इस परियोजना को मूर्त रूप देने में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की विशेष भूमिका रही है. मंत्री पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने कई बार घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी व चिकित्सा प्रभारी को इस दिशा में पहल करने का सुझाव दिया था.डायलिसिस सेंटर पूरी तरह से तैयार है. मशीनें आ चुकी हैं. अंतिम तैयारियां चल रही हैं. 15 जून के बाद कभी भी उद्घाटन की संभावना है. यह सुविधा स्थानीय मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी.
-डॉ आरएन सोरेन, चिकित्सा प्रभारी, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है