घाटशिला.
लगातार हो रही बारिश के बाद मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दामपाड़ा क्षेत्र की भादुआ पंचायत अंतर्गत भादुआ बिरहोर बस्ती के सात लोग डायरिया से पीड़ित हैं. वहीं, घाटशिला के राजस्टेट व आस-पास की बस्तियों से लगभग तीन मरीज इलाज के लिए पहुंचे. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.प्रखंड के करीब 220 कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया
चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि बारिश में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अबतक प्रखंड के करीब 220 कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. लोगों को मछली नहीं खाने, उबला पानी पीने और नदी-नाले का पानी उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी है. घर के आसपास जमा पानी में दवा का छिड़काव करने पर जोर दिया गया. सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत अस्पताल पहुंचे. मरीजों व अटेंडेंट को तत्काल साड़ी-धोती उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर भादुआ बिरहोर बस्ती में समुचित व्यवस्था की जा रही है. वहां 5 लीटर फिनाइल, 20 किलो चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है