22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बामनी से गोबरघुसी तक सड़क बारिश में धुली, परेशानी बढ़ी

पीएमजीएसवाइ से वर्ष 2023-24 में किया गया था सड़क का निर्माण

पटमदा. टाटा-पटमदा मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत वर्ष 2023-24 में बामनी से गोबरघुसी होते हुए ओसो और सारी तक सड़क का कालीकरण सह मरम्मत कार्य कराया गया था. लेकिन पहली ही बारिश में यह सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्राम प्रधान सह पूर्व मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण गांव में आवश्यक कार्यों के लिए आने वाले गिट्टी, बालू और राशन लदे वाहन आये दिन कीचड़ में फंस रहे हैं. उन्हें निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कालीकरण की परत जगह-जगह से उखड़ चुकी है, जिससे सड़क की जमीन दलदली हो गयी है.

पूर्व मुखिया नील रतन पाल ने सरकार से इस सड़क निर्माण कार्य की तकनीकी और निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता हुई है, जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

मुख्य मार्ग पर बामनी से गोबरघुसी तक ओसो व सारी होते हुए सड़क का कालीकरण सह मरम्मत कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) में 2023-24 में किया गया था. यह सड़क बारिश में पूरी तरह से धुल गयी है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.

ग्राम प्रधान सह पूर्व मुखिया खगेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि बामनी से गोबरघुसी होते ओपो व सारी तक सड़क बारिश में बदहाल होने से गांव में जरूरी कार्यों से आने वाले गिट्टी, बालू व राशन लदे वाहन आये दिन दलदल में फंस रहे हैं. जिसे निकालने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर की गयी कालीचरण की परत जगह-जगह उखड़ गयी है. जिससे जमीन दलदल में तब्दील हो चुकी है. पूर्व मुखिया नील रतन पाल ने कहा कि सरकार की ओर से सड़क निर्माण कार्य की तकनीकी एवं निष्पक्ष जांच कराने की जरूरत है. क्योंकि सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel