22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दिव्यांगों को तीन माह से नहीं मिली पेंशन, कार्यालयों का लगा रहे चक्कर

घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में 1150 दिव्यांग पंजीकृत

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में कुल 1150 दिव्यांग पंजीकृत हैं. इन्हें पेंशन की जानकारी के लिए बैंक, आधार केंद्र और प्रज्ञा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. कई दिव्यांगों की शिकायत है कि उन्हें पिछले 3 से 5 माह से पेंशन नहीं मिली है. विभागीय लापरवाही के कारण कुछ दिव्यांगों को 3 से 4 वर्षों से पेंशन नहीं मिली है. प्रखंड कार्यालय में बार-बार संपर्क करने के बावजूद समाधान नहीं हो पा रहा है. दिव्यांग लगातार प्रखंड मुख्यालय का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं.

पेंशन भुगतान में देरी से दिव्यांग परेशान

मऊभंडार निवासी सुरेश प्रसाद और गीता चौधरी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये भुगतान हो रहा है. ऐसे में दिव्यांगों को भी प्रोत्साहन भत्ता दिया जाना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार को इस दिशा में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उनका कहना है कि कभी छह माह में, तो कभी तीन माह में पेंशन का भुगतान होता है. दिव्यांगों को काफी परेशानी होती है. सरकार को चाहिए कि वह हर माह नियमित रूप से भुगतान करे.

दिव्यांगों को हर माह प्रोत्साहन राशि मिले

इस संबंध में विष्णु बेहरा, प्रशांत बेहरा, परमजीत सिंह, श्यामबाबू शर्मा, दलबीर कौर और सुमन कौर ने कहा कि कई दिव्यांग पिछले दो से तीन वर्षों से प्रोत्साहन भत्ता पाने के लिए प्रखंड कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. पहले नियमित भुगतान होता था. अब भत्ता पूरी तरह बंद हो गया है. उन्होंने मांग की कि सरकार विशेष शिविर लगाकर लाभुकों की जांच कर समस्या का स्थायी समाधान करे और इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel