घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ यूनिका शर्मा ने की. घाटशिला प्रखंड के कई उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय की मान्यता देने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बनकाटी उउवि, दीघा उउवि, बरडीह उउवि, बाघुड़िया उउवि, पुनगोड़ा उउवि, बीडीएसएल बालिका उउवि, झाटीझरना उउवि सहित ऊपरपावड़ा स्थित जनजातीय आवासीय विद्यालय को प्लस टू की मान्यता पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय हुआ कि उक्त विद्यालयों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जायेगा, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी हो सके.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार राम, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार साहू, बीपीओ मुरली मनोहर मुंडा और बीआरपी संजीव कुमार दत्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है