पटमदा.
बोड़ाम थाना के प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर में बोकारो से बुधवार को पूजा पाठ करने पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ गाड़ी पार्किंग को लेकर स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट की गयी. इस मामले में बोकारो के बाबूडीह गांव निवासी अजय राय की लिखित शिकायत पर बोड़ाम थाना में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोकारो से आये पर्यटकों के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. हंगामा के दौरान युवकों द्वारा महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इससे मंदिर के पास काफी देर तक हंगामा होते रहा. बोड़ाम के थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रशांत गोराई, औचित्य गोराई, अशोक गोराई समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है