गालूडीह.
बारिश और गर्मी के मौसम में खुले आसमान के नीचे फुटपाथी व छोटे दुकानदारों को राहत देने के उद्देश्य से रविवार को गालूडीह के आश्रय आश्रम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें श्रीश्री गदाधर ज्यू चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन कोलकाता की ओर से 50 जरूरतमंद फुटपाथी दुकानदारों को मुफ्त में बड़े छाते वितरित किये गये. छाते में स्टैड है, जिसे लगाकर दुकानदार फुटपाथ में दुकानदारी कर पायेंगे. इससे बारिश और धूप में सहूलियत मिलेगी. आश्रम के समर चक्रवर्ती ने बताया कि अब दुकानदारों को रोजी-रोटी के लिए खुले में बारिश और धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह पहल ऐसे दुकानदारों के लिए है जो रोजी-रोटी के लिए खुले में बारिश और धूप का सामना करते हैं. यह छाता एक साया बनकर इनके जीवन को सहज बनायेगा. आश्रम में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए यह कदम उठाया, जिसकी सभी ने सराहना की. मौके पर समर चक्रवर्ती, गोविंद चंद्र कोटाल, संजू अग्रहरी, सुशील कुमार सिंह, गणेश पात्र आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है