नरवा.
शंकरदा गांव में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति व माताजी आश्रम की ओर से बांग्ला जन जागरण मंच के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शंकरदा व काशीडीह गांव की महिलाएं शामिल हुईं. महिला व पुरुषों ने बांग्ला भाषा का प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे ने सरस्वती वंदना से किया. गायत्री परिवार के अनिलकांत भकत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.मातृभाषा बांग्ला की पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो
शिक्षक सह साहित्यकार विकास कुमार भकत, साहित्यकार सुनील कुमार दे, जन्मेजय सरदार, सुबोध गोराई, कृष्ण पद मंडल ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे. कहा कि बांग्ला भाषा हमारी मातृभाषा है. हम घरों में बांग्ला भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मातृभाषा बांग्ला की पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो.मातृभाषा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता. कार्यक्रम में गाजुड़ संस्था की ओर से सभी महिला समूहों को बांग्ला वर्ण परिचय पुस्तक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में समीर कुमार गोप, मृणाल पाल, बलराम गोप,अनंग भकत,अनिल कांत भकत,गणेश भकत,बिनय कृष्ण दास, तरनी सेन गोप, समीर कुमार गोप, कालीदास गोप, बिमल कुमार भकत, अनिता गोप, जयंती भकत, करुणा भकत, तनुजा भकत, माधुरी भकत, मेनका गोप सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है