24 घंटा में रिपोर्ट दें, ताकि पीड़ितों को मुआवजा मिल सके
केप्सन : 29 हाता-12 बैठक करते विधायक संजीव सरदार.
प्रतिनिधि, पोटकापोटका के विधायक संजीव सरदार ने पोटका में आयी बाढ़ से हुए क्षति को देखते हुए रविवार शाम सात बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण मुंडा की उपस्थिति में कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक ने कहा कि आपदा में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को पोटका में हुई क्षति का आकलन करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, ताकि समय पर सभी पीड़ितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके.
कर्मियों की अनुपस्थिति से विधायक हुए नाराज, वेतन काटने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है