बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड या अंचल आने वाले लोगों का कार्य सरल तरीके से करें. किसी को परेशान न करें. अंचल कार्यालय में बिचौलियों को हावी होने न दें. प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे वृद्ध व वृद्धाओं से विधायक ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए लाइफ प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है, जिसके कारण दूर दराज से आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.कागजात देते-देते थक गये हैं, लेकिन मंईयां योजना की राशि नहीं मिली
इस दौरान मंईयां सम्मान योजना की किस्त से वंचित महिलाओं ने कहा कि कार्यालय में कागजात देते-देते वे थक गये. लेकिन, दोबारा हमें मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली. विधायक ने इस संबंध में डीसी व डीसीसी से दूरभाष पर बात करते हुए सम्मान योजना की त्रुटियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए कहा. बुजुर्गों के लाइफ प्रमाण पत्र में हो रही परेशानी को देखते हुए तीन से चार पंचायतों को मिलाकर एक-एक कैंप लगाने की बात कही. मौके पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, असित मिश्रा, निर्मल दुबे, रास बिहारी साव, जगदीश राय, सुमित माईती, यादुपति राणा समेत कई उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है