गालूडीह.
गालूडीह मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. मौके पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोश्वामी उपस्थित थे.कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का प्रण डॉ मुखर्जी ने लिया था
उन्होंने डॉ मुखर्जी के राष्ट्रवादी चिंतन और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद किया. डॉ गोश्वामी में कहा कि डॉ मुखर्जी जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त कर उसे भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डॉ मुखर्जी ने लिया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. कहा कि डॉ मुखर्जी केवल एक राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि एक दूरदृष्टि वाले राष्ट्रनायक थे. उनका जीवन राष्ट्र प्रेम, आत्म बलिदान और सेवा भावना की प्रेरणा देता है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी नेता, शिक्षाविद् और विचारक थे. जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंडीचरण साहू, सुमन कल्याण मंडल, लखन मार्डी, दिनेश साहू, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, करण सिंह, रंजीत वाला, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, सत्या तिवारी, अनूप दास, कौशिक कुमार, संजय महाकुड़ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है